कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 दिसम्बर। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व में कोंडागांव जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु जिले के सभी नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ-साथ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों गुरुवार को जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के दौरान आम जनता को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के अलावा सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने को प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान जिले के निर्धारित स्थानों पर प्रचार रथ का आगमन होगा। रथ के आगमन होने पर सर्वप्रथम रथ का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान आम लोगों को प्रधानमंत्री का संदेश सुनाने के साथ ही विकसित भारत के लिए संकल्प भी दिलाया जाएगा। इसके अलावा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपने जीवन में आमूलचल परिवर्तन लाने वाले सफल हितग्राहियों द्वारा अपने अनुभव भी बताए जाएंगे, जिससे अन्य हितग्राही भी उनका अनुसरण कर सकें।
इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर उसका वितरण भी किया जाएगा। इस दौरान टी.बी. एवं सिकलसेल आदि बीमारियों का जाँच भी की जाएगी। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदान करने हेतु फॉर्म भराने के अलावा चयनित हितग्राहियों को गैस कनेक्शन भी प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सोनी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आयोजन की सफलता के लिए अपने अधीनस्थ मैदानी अमले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ पहुंचाने का महत्वपूर्ण अवसर है।
इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी एन गुरुनाथन एवं आरके जांगड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।