कोण्डागांव

कोंडागांव,15 दिसंबर। रूम टू रीड,समग्र शिक्षा, द्वारा बाल साहित्य पर कार्य करने वाले लेखक शिक्षकों, अनुवादको का एक दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी इंदिरा कला संगीत वि वि. खैरागढ़ में आयोजित की गई।
बाल साहित्य के शैक्षिक संदर्भ कहानी में चित्रों की उपयोगिता पर दिल्ली विश्वविद्यालय एवं खैरागढ़ विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने अपने विचार रखें कोंडागांव जिले की शिक्षिका साहित्यकार मधु तिवारी द्वारा लिखी कहानी दादी की झाड़ू भी छत्तीसगढ़ के अन्य लेखकों के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय में आयोजित बाल साहित्य अवार्ड हेतु रखी गई है।
डॉ एम सुधीश ने इस तरह के लेखन में शामिल शिक्षकों को प्रधानमंत्री संग्रहालय शामिल होने पर बधाई दी। स्टोरी टेलिंग विशेषज्ञ दिल्ली वि वि ने भी इस अवसर अपने विचार रखे।कुलपति पद्मश्री ममता चन्द्राकर ने भी शुभकामनाएं दीं।
इस सेमिनार में शिखा जैन प्रोजेक्ट मैनेजर चाइल्ड एजुकेशन, शिखा जैन ,यू एस, ऐ बलाका प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टोरी टेलिंग विशेषज्ञ, शक्तिव्रता सेन प्रोग्राम डायरेक्टर बुनियादी साक्षरता व टेस्ट क्रिएशन बाल साहित्य, डॉ एम सुधीश, डेकेश्वर वर्मा ने किया।