कोण्डागांव

सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम
14-Dec-2023 9:50 PM
सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम

सोलर स्ट्रीट लाईट वितरण पर ग्रामीणों ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 दिसंबर। आज सीआरपीएफ एफ / 188 बटालियन पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतगर्त बस्तर के सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र, छोटे बदरंगा, रतेंगा, परोदा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन के निर्देशन में  युद्धवीर सिंह टोकस उप कमाडेण्ट व बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ट-एफ / 188 बटालियन एवं अन्य अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों, ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा अपने परिचालनिक क्षेत्र छोटे बदरंगा, रतेंगा, परोदा में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाया गया।

इस अवसर पर बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ट 188 बटालियन सीआरपीएफ ने बताया कि सिविक एक्शन कार्यक्रम से ग्रामीणों व सुरक्षाबलों के बीच बेहतर व मधुर संबंधों को बढ़ावा मिल रहा है। देश के विकास व इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ग्रामीणों व सुरक्षाबलों के बीच मधुर संबंध होना आवश्यक है ।

इस अवसर ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

उन्होंने बताया कि सी.आर.पी.एफ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिससे स्थानीय नागरिक को लाभ मिल रहा है तथा स्थानीय नागरिक खुश हंै। सोलर स्ट्रीट लाईट वितरण पर ग्रामीणों ने सी.आर.पी.एफ का आभार व्यक्त किया ।


अन्य पोस्ट