कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,13 दिसंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी के सात दिवसीय शिविर का समापन स्वयंसेवको व ग्रामवासियों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं पूर्व एनएसएस के जिला संगठक आरके जैन के मुख्य आतिथ्य एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका मधु तिवारी की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि समाजसेविका ज्योति जैन शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
प्रतिवेदन पठन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी ने 5 से 11 दिसंबर तक होने वाली गतिविधियों नलकूप सोखता गड्ढे का निर्माण, तालाब का जीर्णोद्धार, सडक़ मरमरत, स्कूल परिसर का सौंदरीकरण, स्वच्छता संबंधी कार्य, ग्राम सर्वे नश मुक्ति अभियान, विधिक साक्षरता शिविर, स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक गतिविधियां, आदि के बारे में संक्षिप्त में प्रकाश डाला।
ग्राम सम्पर्क प्रभातफेरी नारा लेखन के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि आरके जैन ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व से परिचित कराते हुए व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि ज्योति जैन ने भी बच्चों को समाज सेवा एवं देश सेवा के प्रति समर्पित रहने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शिक्षिका मधु तिवारी ने अपनी गीत और कविताओं के माध्यम से स्वयंसेवकों में नया जोश भर दिया। बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । धन्यवाद ज्ञापन सहायक शिविर प्रभारी उमाशंकर साहू के द्वारा किया गया। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी शिक्षक गण महिलाएं पुरुष एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।