कोण्डागांव
तीरंदाजी स्पर्धा में कोंडागांव के 9 खिलाड़ी चयनित
13-Dec-2023 9:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,13 दिसंबर। शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी जगदलपुर में आयोजित एक दिवसीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में कोंडागांव के 9 खिलाड़ी चयनित हुए।
स्पर्धा 23 से 31 दिसंबर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पटियाला ( पंजाब) में होगा, जिसमें कोंडागांव के 9 खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।
खिलाडिय़ों में रमिता सोरी, सावित्री मंडावी, सुशिला नेताम, संतोषी नेताम, अरविंद प्रजापति, सनीला नेताम, मुकेश कोरर्म, दशमु वाट्टी एवं रतना दीवान हंै।
आईटीबीपी के डीआईजी राणा यदुवीर सिंह, कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी , शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी जगदलपुर के डायरेक्टर केवट सर और गुंडाधुर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ.सी आर पटेल, आईटीबीपी के कोच त्रिलोचन महंत, धर्मपदक किस्कू ने शुभकामनाएं दी हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे