कोण्डागांव

श्रमदान से युवा स्वयंसेवक बदल रहे गांव की तस्वीर
09-Dec-2023 9:44 PM
श्रमदान से युवा स्वयंसेवक बदल रहे गांव की तस्वीर

नुक्कड़ नाटक - प्रभातफेरी से ग्रामीणों को कर रहे जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 दिसंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना जैतपुरी का सात दिवसीय शिविर ग्राम कढ़ाई बेड़ा में संचालित किया जा रहा है। तृतीय दिवस  जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने शिविर का दौरा कर युवाओं का  मार्गदर्शन दिया।

प्रतिदिन प्रात: जागरण प्रभात फेरी के माध्यम से ग्राम वासियों में शिक्षा स्वास्थ्य राष्ट्रभक्ति के नारों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता का संदेश देते हुए ग्राम कढ़ाई बेड़ा में स्थित सभी नलकूपों के आसपास सोखता गड्ढे का का निर्माण किया गया एवं गांववासियों को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया।

 पंचम दिवस श्रमदान से तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन योग एवं बौद्धिक चर्चा का आयोजन किया जा रहा है स्वयंसेवक श्रमदान के माध्यम से गांव की तस्वीर बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

 नशामुक्ति, स्वच्छता मौसम जनित बीमारियों  साक्षरता, केंद्र सरकार की योजनाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाने का प्रयास कर रहे हंै। सभी कार्यों में ग्रामीण जन सहकारिता की भावना के साथ मेरा गावं मेरा देश की कहावत को चरितार्थ करते हुए बढ़-चढक़र भागीदारी निभा रहे हंै।


अन्य पोस्ट