कोण्डागांव
11 स्कूली बच्चे बेहोश, जिला अस्पताल में
09-Dec-2023 8:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 दिसंबर। कोंडागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत पल्लारी के प्रायमरी स्कूल के 11 बच्चे एक साथ क्लास रूम में बेहोश हो गए। शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर बच्चों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।
इस बारे में शिक्षक ललिता कोर्राम ने बताया कि स्कूल में बच्चे लगातार बेहोश हो रहे थे, जिसे देखते हुए उन्होंने सभी बच्चों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया है।
वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश बघेल ने बताया कि बच्चों में किसी भी प्रकार की बीमारी अब तक नजर नहीं आ रही है एवं बच्चों में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत भी नहीं है। सभी बच्चों का रक्त जांच के लिए भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे