कोण्डागांव

शौचालय में गंदगी, उप शाला नायक ने खौलते तेल से जलाया सहपाठियों का हाथ
09-Dec-2023 8:41 PM
शौचालय में गंदगी, उप शाला नायक ने खौलते तेल से जलाया सहपाठियों का हाथ

प्रधान अध्यापक सहित तीन शिक्षक निलंबित
अंशकालीन सफाई कर्मचारी को कार्य से पृथक करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कोण्डागांव, 9 दिसंबर।  कोण्डागांव जिला के विकासखंड माकड़ी अंतर्गत केरावही गांव में संचालित माध्यमिक शाला के छात्राओं का हाथ स्कूल के ही उप शाला नायक द्वारा खोलते तेल से जलने का मामला प्रकाश में आया है। 

इस मामले के संज्ञान में आने के तत्काल बाद जांच दल गठित कर मामले को लेकर कार्रवाई की गई है। मामले में तीन शिक्षिकाओं को प्रारंभिक दृष्टि से दोषी पाते हुए निलंबित किया गया है।

पीडि़त परिजनों का आरोप है कि शौचालय में गंदगी का आरोप लगाते हुए स्कूल के 25 छात्राओं का हाथ गर्म तेल से जलाया गया है, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार पांच बच्चों का हाथ गर्म तेल से जलने के चलते दोषी शिक्षिकाओं को निलंबित व सफाई कर्मचारी को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है।

कोण्डागांव जिला के केरावही माध्यमिक शाला से दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है। पीडि़त परिजनों का आरोप है कि, स्कूल के शौचालय में किसी अज्ञात बच्चों के द्वारा गंदगी की गई थी, जिसमें स्कूल की 25 बच्चियों का गर्म तेल से शाला उप नायक ने स्कूल में पदस्थ तीनों शिक्षिका के निर्देश में गर्म तेल से हाथ जला दिया है। मामले की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल जांच दल को मौके पर भेजा है।

इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने फोन पर चर्चा करते हुए बताया कि, जांच दल के अनुसार पांच बच्चियों का हाथ जलाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल में पदस्थ तीनों शिक्षिकाओं प्रधान अध्यापिका जोहरी मरकाम, शिक्षिका मिताली वर्मा और पूनम वर्मा को उनके प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षा विभाग के बस्तर संयुक्त संचालक ने निलंबित कर दिया है।


अन्य पोस्ट