कोण्डागांव

लता उसेण्डी की जीत, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
06-Dec-2023 10:26 PM
लता उसेण्डी की जीत, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोण्डागांव, 6 दिसंबर। 
बड़ेकनेरा में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोण्डागांव विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार लता उसेण्डी की जीत को लेकर जश्न मनाया। भाजपा के कार्यकर्ता तीनों प्रदेश राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक तरफा जीत की खुशी में  ढोल बाजे गाजे के साथ नाचे गाये।

मंगलवार को कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र  83 की भाजपा उम्मीदवार लता उसेण्डी की जीत की खुशी में बड़ेकनेरा के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा भारी उत्साह एवं खुशी को लेकर डीजे, बाजे-गाजे के साथ बाजार स्थल भाजपा कार्यालय में रंग गुलाल लेकर एक दूसरे को बधाई देकर जश्न मनाया, वहीं भाजपा के कार्यकर्ता आतिशबाजी कर डीजे के संगीत में झूम उठे।

इस मौके चुनाव भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी अन्नू सेन ,राजूराम भण्डारी, तिलक मानिकपुरी, धर्नुजय कश्यप, पिलसाय, बाबुलाल अशोक नेताम, तिलक बघेल, आयतूराम, संजय, रोहित मानिकपुरी, आकाश बोध प्रमोद मानिकपुरी, मोतीलाल पाण्डे नारायण कश्यप, अर्जुन कोर्राम, फईरतूरआम कश्यप आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट