कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान कार्य संपादन हेतु नियुक्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों, दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा कोविड प्लस के मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मत का उपयोग किए जाने की सुविधा दी गयी थी। जिसके परिपेक्ष्य में निर्वाचन कार्य में सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारियों से 01 दिसम्बर 2023 तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82-केशकाल अंतर्गत डाक मतपत्र के माध्यम से 1370, ईटीपीबी के माध्यम से 150 एवं दिव्यांग और 80 से अधिक आयुवर्ग तथा कोविड प्लस के मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्र 92 को मिला कर कुल 1612 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83- कोण्डागांव अंतर्गत डाक मतपत्र के माध्यम से 1180, ई0टी0पी0बी0 के माध्यम से 106 एवं दिव्यांग और 80 से अधिक आयुवर्ग तथा कोविड प्लस के मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्र 79 को मिला कर कुल 1365 डाक मतपत्र अब तक प्राप्त हुए हैं।