कोण्डागांव

सेवानिवृत्त शिक्षिका को दी विदाई
30-Nov-2023 9:17 PM
सेवानिवृत्त शिक्षिका को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 नवंबर। मा.शा.कोडापारा संकुल विश्रामपुरी में प्रधान अध्यापिका के पद पर पदस्थ रमो देहारी को  संकुल परिवार संकुल केन्द्र विश्रामपुरी की ओर से उसके सेवानिवृत्त होने पर संकुल स्तरीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

संकुल समन्वयक मनोज कुमार साहू ने बताया कि रमो देहारी मेम ने 41 वर्षों से शिक्षा विभाग में अपना अमूल्य योगदान दिया, जिसे शिक्षा विभाग कभी भूल नहीं सकता।
 
बड़ेराजपुर विखं के शिक्षा अधिकारी कंवल सिंह पोया ने भी रमो देहारी के शिक्षा विभाग में अमूल्य योगदान की सराहना की।

 ज्ञात हो कि रमो देहारी 30 जून 2023 को मा.शा.कोडापारा से सेवानिवृत्त हुई, जिसे शाला स्तर पर सम्मानित करते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया गया एवं 27 नवंबर को संकुल केन्द्र विश्रामपुरी के समस्त संस्थाओं के प्र.अ., शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विखं शिक्षा अधिकारी कंवल सिंह पोया की उपस्थिति में रमो देहारी को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट