कोण्डागांव

कोण्डागांव, 26 नवंबर। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव द्वारा एनसीसी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कैडेट्स ने रैली निकाली, रक्तदान किया।
ज्ञात हो कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है, जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी और इस साल इसका 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
एनसीसी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में महाविद्यालय की महिला विंग तथा 1 सीजी गर्ल्स बटालियन परचनपाल द्वारा रक्तदान एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में एनसीसी गल्र्स कैडेट्स द्वारा रक्तदान किया गया, जो जिला चिकित्सालय कोण्डागाँव में संपन्न हुआ। इसके साथ ही छात्राओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में कैडेट रीना राजपूत, मनीषा सिंह, संदीपा सोरी एवं पुनीता द्वारा रक्तदान किया गया। उक्त छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय कोण्डागाँव द्वारा प्रदान किया गया।
यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. चेतनराम पटेल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी (ए. एन. ओ.) नेहा बंजारे द्वारा संचालित किया गया, जिसमें परचनपाल से प्रशिक्षक सूबेदार कृष्ण कुमार उपस्थित थे। रक्तदान कार्यक्रम एवं स्वच्छता कार्यक्रम में एनसीसी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।