कोण्डागांव
देवउठनी एकादशी पर कई आयोजन
24-Nov-2023 8:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 नवंबर। विकासखंड माकड़ी अंतर्गत पकानाबेड़ा में यादव समाज के द्वारा धूमधाम से देवउठनी एकादशी कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जिसमें समस्त क्षेत्र के लोग एवं यादव समाज उपस्थित रहे।
कलश यात्रा निकालने के बाद ग्राम की देवी देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद दही मटका गोवर्धन पूजा एवं दही लूट कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें समस्त अहीर नृत्य कार्यक्रम भी सुंदर प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर संभाग यादव समाज युवा प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष गुड्डू रामपाल यादव विशिष्ट अतिथि माकड़ी ब्लॉक यादव समाज महासचिव बचनु यादव ब्लॉक कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सईदुराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष युवा शिवकुमार यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ माकड़ी ज्ञान प्रकाश यादव तिहारू यादव रोहिदास यादव अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे