कोण्डागांव

एसपी ने ली जनरल परेड, बलवा ड्रील का अभ्यास
24-Nov-2023 8:51 PM
एसपी ने ली जनरल परेड, बलवा ड्रील का अभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 नवंबर।
   आज पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने रक्षित केन्द्र चिखलपुट्टी में स्थित परेड ग्राउण्ड में अधिकारी/कर्मचारियों की जनरल परेड ली। परेड की सलामी उपरांत उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का धारण की गई गणवेश का निरीक्षण बाद प्रशिक्षण के दौरान सिखलाई गई  परेड का अभ्यास कराया गया । 

कानून व्यवस्था ड्यूटी को सुद्ढ़ बनाने के लिये बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था ड्यूटी में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके तथा इस दौरान आम जनता को होने वाली अनावश्यक समस्याओं से बचाया जा सके। 

परेड समापन बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित किया गया उनकी समस्याओं से रूबरू हुए तथा समस्याओं को यथाशीघ्र निराकरण का अश्वासन दिया गया, तथा अधिकारी/कर्मचारियों को कर्तव्य के दौरान अनुशासन बनाये रखने तथा पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर समन्वय के लिये निर्देशित किया गया। 

इस दौरान जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, रक्षित निरीक्षक  एवं जिला मुख्यालय के जिला बल के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट