कोण्डागांव

स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों ने साथ मिलकर मनाई देव उठनी
24-Nov-2023 8:49 PM
स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों ने साथ मिलकर मनाई देव उठनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 नवंबर। 
देवउठनी त्योहार बच्चों एवं शिक्षकों ने साथ मिलकर मनाया।

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक शाला विश्रामपुरी में उपस्थित सभी बच्चों, शाला प्रबंध समिति के सदस्यों एवं पालकों को देवउठनी तुलसी पूजा एकादशी का त्यौहार मनाने के लिए किचन गार्डन से प्राप्त गन्ना का दान संकुल समन्वयक मनोज कुमार साहू के द्वारा किया गया एवं बच्चों को देवउठनी  एकादशी त्यौहार के महत्व को बताया गया।

माध्यमिक शाला हल्बापारा संकुल केन्द्र विश्रामपुरी में समस्त बच्चों, शिक्षकों और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देव उठनी एकादशी का त्यौहार मनाया गया। 

सरस्वती शिशु मंदिर बनियागांव में तुलसी विवाह और बाल दिवस कार्यक्रम एक साथ मनाया गया, जिसमें शाला में अध्ययनरत बच्चे एवं संस्था में पदस्थ आचार्य जी उमेश यादव, महेंद्र पांडे,अशोक दास मानिकपुरी, दुबेश्वर, मनी कुमार यादव, दुर्योधन सेठिया एवं दीदी जी छबीला सेठिया, गौतमी कौशल, मोनिका साहू, लिलेश्वरी शोरी उपस्थित थे। उच्च प्राथमिक शाला बागबेड़ा में शाला में अध्ययनरत बच्चों एवं पदस्थ शिक्षकों केशर सारवा, गणेश कोर्राम, मंगलू राम नेताम की उपस्थिति में मनाया गया।


अन्य पोस्ट