कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 नवंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत विकासखंड फरसगांव के लंजोड़ा गांव में धान मिंजाई के दौरान आगजनी की घटना सामने आई है। यहां धान मिंजाई के कार्य में लगे ट्रैक्टर में गर्म साइलेंसर की वजह से अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही कोण्डागांव की अग्निशामक दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, हालांकि आग बुझाने तक ट्रैक्टर जलकर खाक हो चुका था।
विकासखंड फरसगांव के लंजोड़ा गांव निवासी सुमन पोयाम अपने ट्रैक्टर से खेत में धान मिंजई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर के गर्म साइलेंसर की वजह से खेत में रखे पैरावट में आग लग गई। आगजनी की घटना की चपेट में ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन दोनों आ गए।
घटना के बारे में नगर सेना के एएसआई भान सिंह मार्को ने जानकारी दी कि, सूचना मिलते के तत्काल बाद दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।