कोण्डागांव

बागबेड़ा स्कूल में बाल मेला
21-Nov-2023 9:48 PM
बागबेड़ा स्कूल में बाल मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 नवंबर।
बागबेड़ा में बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों, स्थानीय खाद्य पदार्थों, साग भाजी सब्जियों के स्टाल लगाकर लाभ बताए।

बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदाय करने की भी बहुत जरूरत होती है, जिसकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षकों के ऊपर होती है। इसी तारतम्य में जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शाला में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने और उनकी भावनाओं का सम्मान करने के उद्देश्य से उच्च प्राथमिक शाला बागबेड़ा,संकुल बागबेड़ा, विकासखंड माकड़ी, जिला कोंडागांव में बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों, स्थानीय खाद्य पदार्थों, साग भाजी सब्जियों के स्टाल लगाकर प्रदर्शनी लगाए थे और उनकी उपयोगिता एवं उनके लाभ को बच्चों ने बताये।

बाल मेला में बच्चों ने लेन-देन व्यापार कौशल की जानकारी प्राप्त की। प्रतिभागी बच्चों की पेन देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में रामनंदन निषाद संकुल समन्वयक बागबेड़ा,बलिहार सिंह खरे प्रधान अध्यापक,केशर साहू शिक्षक,गणेश कोर्राम,ललित नारायण कंचन, सरवन मरकाम प्रधान अध्यापक, राकेश नाग,कविता मरावी,सुनीता नाग,रामबाई शोरी,मंगलू राम नेताम,ओमप्रकाश साहू,अध्ययनरत बच्चे,शाला प्रबंध समिति के सदस्य एवं पालकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट