कोण्डागांव

चुनाव का बहिष्कार करते भारी मात्रा में नक्सल बैनर-पोस्टर जब्त
04-Nov-2023 3:04 PM
चुनाव का बहिष्कार करते भारी मात्रा में नक्सल बैनर-पोस्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 4 नवंबर। केशकाल विधानसभा में आगामी 7 नवम्बर को मतदान होना है। ऐसे में मतदान तिथि से ठीक पहले बस्तर डिविजनल कमेटी के नक्सलियों ने केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाए कर एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।

बस्तर डिविजनल कमेटी के द्वारा गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि कुंएमारी तिराहे एवं ग्राम राँधा में बैनर लगाया है। साथ ही रास्ते भर भारी मात्रा में अलग-अलग प्रकार के पर्चे भी फेंके हैं। इस बैनर में नक्सलियों ने आम जनता से आगामी विधानसभा चुनाव एवं मतदान का विरोध करने की अपील की है।

इधर, मामले की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों ही स्थानों से बैनर एवं पर्चे जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे-  एसडीओपी

हालांकि केशकाल पुलिस ने इसे नक्सलियों द्वारा कृत कार्य मानने इंकार कर दिया है। एसडीओपी भूपत सिंह का कहना है कि लम्बे समय से इस क्षेत्र में नक्सलियों का कोई मूवमेंट नहीं है। सम्भवत: कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इस प्रकार से बैनर व पर्चे फेंके गए हैं। फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द ही दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


अन्य पोस्ट