कोण्डागांव
कोंडागांव, 3 नवंबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रति गुरुवार को वृद्धजनों के विशेष उपचार परामर्श के लिए सियान जतन क्लीनिक योजना संचालित की जा रही है और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रारम्भ योजना के अंतर्गत आयुष स्पेशिलिटी क्लीनिक कोंडागांव द्वारा वृद्धाश्रम कोंडागांव 11 वृद्धजन सहित 31 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण उपचार एवं परामर्श देकर आयुष काढ़ा पिलाया गया और प्रति गुरुवार स्वास्थ्य जांच कराने आने प्रेरित किया गया।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्मा ने बताया कि सियान जतन क्लीनिक में विशेष तौर पर वात विकार, उदर विकार, मूत्र विकार, अनिद्रा, शारीरिक दौर्बल्यता, कास आदि जरावस्था जन्य रोग देखने को मिल रहे हैं । बुजुर्गों को आयुर्वेद उपचार के साथ ही प्रात: काल टहलने, सुपाच्य और हल्का और पौष्टिक भोजन करने तथा हल्के योगासन और प्राणायाम करने की भी सलाह दी जा रही है। योजना से वरिष्ठ जनों को लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने कर्मचारियों द्वारा गृहभेंट कर वरिष्ठ जनों को केंद्र तक लाने का अथक प्रयास किया जा रहा है ।
सियान जतन कार्यक्रम को सफल बनाने में फार्मासिस्ट उज्जवल मिंज प्रकाश बागड़े का सहयोग मिल रहा है ।


