कोण्डागांव
बच्चों ने मानव श्रृंखला द्वारा दिया मतदान का संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 नवम्बर। बालोंड, लुभा एवं धारली में मतदाताओं को जागरूक करने रैली निकाली, वहीं बच्चों ने मानव श्रृंखला से मतदान का संदेश दिया।
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत माकड़ी विकासखण्ड के लुभा, धारली एवं बालोंड ग्राम पंचायतों में मतदान जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये, जिसमें स्कूली बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को मतदान का संदेश देते हुए नारे लगाये गये।
ग्राम पंचायत भवन, सामूदायिक भवन, आजीविका केन्द्रों में रंगोली बनाकर एवं महिलाओं द्वारा मेहंदी लगाकर मतदान हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।
बिहान समूह की महिलाओं द्वारा दीवार लेखन का भी कार्य गांव में करते हुए लोगों को 07 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदान केन्द्रों एवं स्थलों की जानकारी को अंकित किया गया।


