कोण्डागांव

भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क जारी, कई कांग्रेसियों का भाजपा में प्रवेश
02-Nov-2023 10:09 PM
भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क जारी, कई कांग्रेसियों का भाजपा में प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 नवंबर।
भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी का जनसंपर्क अनवरत जारी है । जनसंपर्क के माध्यम से एक ओर जहां घर घर जाकर मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग करते पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं, वहीं संगठन में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ लगातार बैठक लेकर समीक्षा भी कर रही हंै। कोंडागाँव में भाजपा की रीति नीति और विचारधारा से प्रभावित होकर कई ग्रामीण लगातार भाजपा प्रवेश कर रहे है ।

 इसी क्रम में जहां चिलपुटी खासपारा में जनसंपर्क के दौरान कट्टर कांग्रेसी चंदन मरकाम, बलराम मरकाम, मनजीत मरकाम, हेमराज पोयाम एवं परेश्वर दीवान सहित अन्य ने भाजपा प्रवेश किया तो वहीं मुलमुला क्षेत्र से भी दशरथ सोरी, बंसीलाल सोरी, राजकुमार सोरी सहित सैकड़ों ने भाजपा का दामन थामा, जिन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर ससम्मान प्रवेश कराया गया। 

भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों में हर वर्ग के लिए कार्य किए गए हैं। उनके कार्यों से प्रभावित होकर इन नौजवान साथियों ने आज बीजेपी में प्रवेश किया है। इन कार्यकर्ताओं ने यह अनुभव किया कि जिस सोच के साथ इन्होंने कांग्रेस में प्रवेश किया था, वह केवल बातें थी।


अन्य पोस्ट