कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 नवंबर। कांग्रेस पार्टी की रीति नीति, सरकार की योजनाएं, पार्टी की घोषणा व मोहन मरकाम क़े कार्यों को देखकर मरार समाज की महिलाएं भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।
मोहन मरकाम क़े समक्ष मरार पटेल समाज की कोंडागांव शहर से हेमा कौशिक जो की भाजपा की सक्रिय सदस्य रही हैं, संबलपुर से विनीता पटेल, दिनमनी पटेल, रामदई पटेल पुष्पा पटेल गुणमनी पटेल निषाद समाज की सुनीता निषाद कमला निषाद आसिम निषाद सभी की विचारधारा भाजपा से जुड़ी थी, सभी ने सामूहिक रूप से सार्वजनिक रूप से चुनावी दौरे क़े बीच मोहन मरकाम क़े समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कहा कांग्रेस पार्टी लगातार किसान मजदूर युवा महिला सभी वर्गों क़े लिए योजना बनाकर काम कर रही है। किसानो क़े कर्जामाफी क़े बाद अब महिला स्व सहायता समूह क़े लोन माफ कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का काम कर रही हंै।