कोण्डागांव

माइक्रो आब्जर्वर्स को प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 अक्टूबर। जिले में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान कराने हेतु निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के लिए माईक्रो ऑब्जर्वर्स को जिला कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित सभाकक्ष में सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर केशकाल विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक एसडी मांढरे ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन में माईक्रो ऑब्जर्वर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित निर्वाचन का उद्देश्य पूरा हो, इसके लिए माईक्रो ऑब्जर्वर को मतदान केन्द्र के प्रत्येक गतिविधि पर बारीक नजर रखना आवश्यक है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर तत्परतापूर्वक हस्तक्षेप भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के माध्यम से मतदान केन्द्र में प्रत्येक घटना की विश्वसनीय जानकारी माईक्रो आब्जर्वर्स के माध्यम से ही प्राप्त होगी।
इस दौरान कोंडागांव विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक बालाजी दिगम्बर मंजुरे ने कहा कि मतदान केन्द्र में उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं के साथ ही मतदान के दिन की पूरी प्रक्रिया पर माईक्रो आब्जर्वर्स द्वारा नजर रखी जाएगी। मतदान के दिन मॉक पोल, एजेंटों की उपस्थिति से लेकर मतदान की समाप्ति तक हर गतिविधि पर नजर रखना और उसका प्रतिवेदन तैयार करना माईक्रो ऑब्जर्वर्स का दायित्व है।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने कहा कि माईक्रो ऑब्जर्वर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है तथा उनके दायित्वों से अवगत कराने के लिए आज यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चुनाव से पूर्व उन्हें एक बार पुन: प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर भी माईक्रो ऑब्जर्वर्स के लिए मार्गदर्शिका उपलब्ध है, जिसका अध्ययन कर वे स्वयं को दायित्वों के लिए तैयार करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा सहित माईक्रो ऑब्जर्वर्स उपस्थित थे।