कोण्डागांव

पुलिस सेक्टर अफसरों को प्रशिक्षण
26-Oct-2023 9:38 PM
पुलिस सेक्टर अफसरों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 अक्टूबर।
आज पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव द्वारा पुलिस सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस सेक्टर अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की अहम भूमिका बताई। 

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान सेक्टर अधिकारी और मतदान दल के साथ समन्वय के साथ कार्य करना है। मतदान दिवस में कोई शिकायत या समस्या होने पर तत्काल निदान करना है। कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों से मोबाइल फोन और शेडो एरिया में वीएचएफ सेट के माध्यम से लगातार संपर्क में रहना है।  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव दौलत राम पोर्ते सहित जिले के सभी 77 पुलिस सेक्टर अधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट