कोण्डागांव

सीएम की मौजूदगी में मोहन-संतराम 20 को भरेंगे नामांकन
18-Oct-2023 9:58 PM
सीएम की मौजूदगी में मोहन-संतराम 20 को भरेंगे नामांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 अक्टूबर।
जिले क़े दोनों विधानसभा कोंडागांव और केशकाल क़े प्रत्याशी नामांकन फॉर्म नवरात्र के छठवें 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज क़े नेतृत्व में जिले क़े हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे।

 ज्ञात हो कि जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने जिले क़े सभी कार्यकर्ताओं को चौपाटी मैदान आदिवासी विश्राम भवन क़े पास एकत्रित होने संबंधी सूचना जारी की है, जहाँ पर सभी कार्यकर्ताओं को सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रभारी कुमारी, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सम्बोधित करेंगे।

सभा से निकलकर रैली की शक्ल में जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से मोहन मरकाम एवं केशकाल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82 से संतराम नेताम  नामांकन फॉर्म जमा करेंगे। 

संतराम व मोहन दोनों ने एक साथ ही कलेक्टर कार्यालय पहुंच फॉर्म लिया था, जमा भी एक साथ करेंगे।


अन्य पोस्ट