कोण्डागांव

कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत
13-Oct-2023 9:12 PM
कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत

कोण्डागांव, 13 अक्टूबर। जिले में अभी कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा जारी है। इसी तारतम्य में संकुल मुनगापदर और मोहलई में संयुक्त रूप से कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शालाओं को पुरस्कृत किया गया। 

 जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों संकुल के प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों ने प्रतिभाग किया और गणित विज्ञान से संबंधित विभिन्न अवधारणाओं को मॉडल के माध्यम से समझाने और बताने का बेहतरीन प्रयास किया। कबाड़ से जुगाड़ में माध्यमिक स्तर से प्रथम उच्च प्राथमिक शाला करनपुर, द्वितीय उच्च प्राथमिक शाला मुनगापदर एवं उच्च प्राथमिक शाला मोहलई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक स्तर में प्रथम प्राथमिक शाला कुहची पारा मोहलई,द्वितीय प्राथमिक शाला पटेल पारा मुनगापदर एवं मातापदर करनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शालाओं को पुरस्कृत किया गया। 

इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य राजकुमार नेताम,संकुल समन्वयक मुनगापदर प्रेमराज नेताम, संकुल समन्वयक मोहलई मदन राठौड़, आशुतोष ध्रुव, डीनेश्वर वैध,केशव पटेल,खगेश्वर दीवान, खूबलाल साहू, माधव ध्रुव, भोमराज पोयाम,नवल नेताम,देवेंद्र सेठिया, ललित सोरी,भरत कोर्राम,डिकेश कश्यप, चमेली देवांगन,धर्मराज मंडावी,सुप्रिया नाग,बंसीलाल बघेल, योगेंद्र निषाद, रामचंद्र मौर्य,भारत भूषण कश्यप, रश्मि देहारी,अशोक पांडे,राजमान बघेल, सकून बघेल,कोदुराम मरकाम, वासुदेव नेताम,अघन पोयाम,रूपनाथ पांडे, कमलेश नेताम,चंद्रहास कश्यप,रघुनाथ मरकाम,शिखा यादव,सुशील कोर्राम, नरेंद्र मरकाम,प्रणय बॉम्बर्डे,एवं ट्यूटर, प्रतिभाग एवं अध्ययनरत बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट