कोण्डागांव

परीक्षा के समय तनाव से बचने दिए टिप्स
12-Oct-2023 9:08 PM
परीक्षा के समय तनाव  से बचने दिए टिप्स

नवोदय विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 अक्टूबर।  विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर नवोदय विद्यालय में मानसिक विकारों एवं उनसे बचाव करने हेतु विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ विभिन्न गतिविधियों एवं प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से जानकारी दी गई।

इस मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम में विद्यालय समिति की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ तिवारी द्वारा बच्चों को परीक्षा के समय होने वाले तनाव से बचने हेतु टिप्स दिये गये, साथ ही छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जीवन कौशल संबंधी जानकारी प्रदान की गई ताकि वे अपने जीवन में आने वाली समस्याओं को सुलझाने हेतु मानसिक व शारीरिक रूप से सदैव तत्पर रहें और अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहें। 

कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा रोचक कहानियों से बच्चों को सम्बोधन करते हुए उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। 
इस कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से मनोरोग विशेषज्ञ मधु बघेल एवं एनएमएचपी के विरेन्द्र केला, नवोदय विद्यालय समिति के प्राचार्य संजय सिंह एवं विद्यालयीन समिति के समस्त कर्मचारीगण एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट