कोण्डागांव

शाला विकास योजना तैयार कर नई एसएमसी गठित
09-Oct-2023 9:38 PM
शाला विकास योजना तैयार कर नई एसएमसी गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 9 अक्टूबर।
शासकीय प्राथमिक शाला बेलोटीपारा मसोरा में नव पदस्थ प्रधान पाठिका हीना साहू की  अध्यक्षता में शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शाला विकास योजना तैयार कर  नए एसएमसी का गठन किया गया।

 बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसहमति से सुनीता मरकाम को अध्यक्ष और मेहतु राम नाग को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। पूर्व अध्यक्ष द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति में प्राथमिकता के अनुसार तीन वर्षीय शाला विकास योजना तैयार कर जिम्मेदारी दी गई।

प्रधान अध्यापिका हीना साहू ने शाला की भौतिक और शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए सामुदायिक सहयोग की अपील की, जिसमें  समिति के सदस्यों ने सक्रियता दिखाते हुए रविवार को स्वच्छ विद्यालय के लिए स्वच्छता और मेरी माटी मेरा देश को चरितार्थ करते हुए निल्बती बैसाखिन सुमित्रा खुशबू, अनिल गोविंदा निर्मल फत्तू राम गणेश राजमन आनंद बसंती पिलादाई युगेश गुड्डू राम सूरज वेंकटेश निर्मला सानिया संतोषी प्रीति आरती रेशमा कनिका मल्लिका अंजली  प्रिंति साधना द्वारा सामुदायिक सहयोग से ईट सीमेंट रेत एकत्र कर विद्यालय परिसर में नए सुंदर झंडा चावरा का निर्माण सुंदर बागवानी किचन गार्डन का निर्माण किया गया।


अन्य पोस्ट