कोण्डागांव

खबर का असर, एनएच 30 की मरम्मत शुरू
07-Oct-2023 9:24 PM
खबर का असर, एनएच 30  की मरम्मत शुरू

गड्ढों व धूल से मिलेगी निजात

केशकाल, 7 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल की जर्जर स्थिति को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ में खबर प्रकाशित हुई है। जिसके बाद शनिवार दोपहर से एक बार पुन: एनएच 30 में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मरम्मत की खास बात यह है कि इस बार मरम्मत में डामर का उपयोग भी किया जा रहा है।

इस संबंध में मरम्मत कार्य करने वाली कम्पनी एम.आर कंस्ट्रक्शन के संचालक रहीम मेमन का कहना है कि शनिवार को गोल्डी ढाबा के सामने से मरम्मत का काम शुरू किया गया है। आगामी एक सप्ताह के भीतर शहर के साथ-साथ घाट के गड्ढों को भी भर दिया जाएगा। 

ज्ञात हो कि इस बार डामर का छिडक़ाव किया गया है। साथ ही डस्ट की जगह डामरयुक्त अवशेष का उपयोग किया जा रहा है। वहीं अंत में वाइब्रो चलाकर रेत छिडक़ाव भी किया जा रहा है। जिससे आमजन को यह उम्मीद है कि यह मरम्मत 1-2 सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा, जिससे बड़े बड़े गड्ढों व धूल से निजात मिलेगी।


अन्य पोस्ट