कोण्डागांव

ग्रामीणों को वन प्राणियों के महत्व व संरक्षण के बारे में दी जानकारी
07-Oct-2023 9:15 PM
ग्रामीणों को वन प्राणियों के महत्व  व संरक्षण के बारे में दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 अक्टूबर।
वन्य प्राणी संरक्षण दिवस पर केशकाल वनमण्डलाधिकारी गुरुनाथन एन. के निर्देशानुसार केशकाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में वन विभाग की टीम के द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीण, युवा, स्कूली बच्चों ने सहर्ष भाग लिया। 

इस दौरान वनकर्मियों ने ग्राम बिंझे, बटराली, बावनीमारी, माहुरबेड़ा समेत अन्य गांव में जाकर स्कूली बच्चों के लिए निबंध लेखन, चित्रकला व अन्य गतिविधियों का आयोजन करवाया। जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को वन विभाग के अधिकारियों के हाथों से पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। 

उप वनमण्डलाधिकारी सुषमा जे. नेताम ने बताया कि वन्य प्राणी संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को वन्य प्राणियों के महत्व, उनके संरक्षण के तरीके समेत अन्य जानकारियां देकर उन्हें जागरूक किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी केशकाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत हमारी टीम ने अलग अलग गांव में जाकर वन्य प्राणी संरक्षण दिवस के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान केशकाल वन परिक्षेत्र अधिकारी एस.आर ठाकुर समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट