कोण्डागांव

एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
05-Oct-2023 9:25 PM
एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अक्टूबर।
आज कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर  विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।  संवेदनशील एवं ओडिशा राज्य की सीमा से लगे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मतदान केन्द्रों में सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के द्वारा 5 अक्टूबर को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्र संबलपुर, बम्हनी, बोरगांव, काकडग़ांव, पलारी, बीजापुर, एरला, हीरापुर, इंगरा, पीढापाल का दौरा कर मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया।  मतदान केन्द्रों में सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी कोण्डागांव, अनंतपुर, माकड़ी उपस्थित थे, जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्विघ्न निर्वाचन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। संवेदनशील एवं ओडिशा की सीमा से लगे  मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के  दौरान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव  निमितेश सिंह उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट