कोण्डागांव

जोन्दरापदर में निकाली स्वच्छता व नशा मुक्ति रैली
02-Oct-2023 9:10 PM
जोन्दरापदर में निकाली स्वच्छता व नशा मुक्ति रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 अक्टूबर।
स्वच्छता ही सेवा के देशव्यापी अभियान में भागीदारी करते हुए प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर के बच्चों, शिक्षकों, ग्रामीण महिलाओं ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। स्कूल परिसर, सामुदायिक भवन, खेल ग्राउंड में फैली प्लास्टिक पन्नी, कचरा की साफ सफाई कर  स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही  नशा मुक्ति, प्लास्टिक उन्मूलन जागरुकता रैली निकाल ग्राम जोन्दरा पदर के किराना दुकानदार, होटल में जाकर ग्रामवासियों पालको को शिक्षिका मधु तिवारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक  कचरा प्रबंधन व साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ स्वस्थ सुंदर कोंडागांव जिला बनाने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही नशामुक्त गाँव बनाने हेतु नशे से दूर रहने तम्बाकु, गुड़ाखु, सिगरेट, शराब के शरीर पर पडऩे वाले हानिकारक प्रभाव व सामाजिक बुराइयों  के प्रति सावधान करते हुए नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई गई।  

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर जोन्दरा पदर के कर्मचारियों शिक्षिका स्मिता नेताम का भरपूर सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट