कोण्डागांव
श्रमदान से बांधा तालाब की सफाई
01-Oct-2023 10:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा के तहत रविवार को बांधा तलाब की सफाई हेतु विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय में स्कूली बच्चों, सीआरपीएफ के जवानों, आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर दीपक सोनी, सीआरपीएफ कमांडेंट भावेश चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने शामिल होकर श्रमदान किया।
इस अवसर पर बच्चों ने बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ सफाई अभियान में हाथ बंटाया और जवानों ने पूरे जोश के साथ तलाब की गंदगी के साथ उसके उद्यान में भी खर पतवार को हटाया। इस अवसर पर एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, सीएमओ भूपेंद्र वार्डेकर, सेकंड कमांड गिमिक, अशोक, डेप्युटी कमांडेंट अभिजीत काले, मेडिकल ऑफिसर राहुल सहित स्कूली बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे