कोण्डागांव

स्कूल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
28-Sep-2023 8:23 PM
स्कूल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

कोण्डागांव, 28 सितंबर। प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा संकुल महात्मागांधी  विकासखंड कोंडागांव छ.ग.में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया गया।

 मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्रामवासी, शाला के  बच्चों,शाला कि प्रधान अध्यापिका दीपिका मसराम, ट्यूटर शिक्षक मोहीराज यादव, सभी के साथ मिलकर शाला में वृक्षारोपण किया गया। प्रभातफेरी ,कलश यात्रा निकाली गई, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बच्चों के द्वारा वीर शहीदों कि चित्र पोस्टर बनाये गये, वीर शहीदों के छायाचित्र में फूल माला अर्पित किया गया। शपथ ली गई। प्रधान अध्यापिका दीपिका मसराम द्वारा बच्चों व ग्रामीणों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम उद्देश्य बताया गया कि हम सभी भारतीयों को अपनी देश कि माटी का सम्मान करना है, कोई भी परिस्थिति में हमें अपने वीर शहीदों को भुलना नहीं है उनके द्वारा किए गए कार्यों को अपने दिल में जगाये  रखना है, अपनी मातृभूमि के गौरव को बनाए रखना है। इसी के साथ देशभक्ति गीत और नारा लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट