कोण्डागांव
सीएम ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया लोकार्पण
26-Sep-2023 9:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मंगलवार को रायपुर स्थित अपने निवास से छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए लगभग 6080 करोड़ के 7300 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने कोण्डागांव के जिला कार्यालय परिसर में 19 लाख 19 हजार रूपये की लागत से निर्मित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम का प्रसारण जिला कार्यालय स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एआर मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे