कोण्डागांव

सडक़ चौड़ीकरण से प्रभावितों के लिए दुकानों का पालिकाध्यक्ष ने किया लोकार्पण
24-Sep-2023 9:46 PM
सडक़ चौड़ीकरण से प्रभावितों  के लिए दुकानों का पालिकाध्यक्ष  ने किया लोकार्पण

एनएमडीसी सीएसआर मद से 7 दुकानों का निर्माण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली , 24  सितंबर।
नगर में गौरव पथ सडक़ चौड़ीकरण से प्रभावितों के लिए 7 नग दुकानों के निर्माण कार्य का लोर्कापण शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष पूजा साव के करकमलों द्वारा किया गया। 

एनएमडीसी के सीएसआर मद के तहत वार्ड क्रं. 13 अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अंबेडकर पार्क के पीछे दुकान बनाया गया है। जिसकी कुल लागत 17.01 लाख रूपये है। 


लोकार्पण के दौरान पालिका मुख्य नगर पालिका एसआर सोरी, उपाध्यक्ष उस्मान खान, पालिका अभियंता गौरव साव, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, पार्षद किरण जायसवाल, फिरोज नवाब, दमयंती साहु, सुशीला निहाल, कमला सोनवानी, ब्रम्हा सोनानी, रघु कुमार, गोपाल कश्यप, जीएस कुमार, देवेन्द्र कुमार, संजीव साव, अविनाश सरकार, सलमान नवाब, संटू भट्टाचार्य, बबलू सिंह, कार्तिक प्रधान व अन्य की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट