कोण्डागांव
गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर
23-Sep-2023 9:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 23 सितंबर। आज मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट कोंडागांव विकासखंड एवं प्रभारी उप केंद्र प्रदीप श्रीवास्तव के संयुक्त तत्वावधान में गौठान डोंगरीगुडा और बफना में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पशुपालकों को औषधियों का वितरण तथा उपचार किया गया। पशु चिकित्सा मोबाईल यूनिट के उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई।
ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के साथ गौठान डोंगरीगुडा एवं बफना के सरपंच, पशु सखी साबरमती, कमला देवांगन सकरी महिला गौठान मित्र, महिला स्वा सहायता समूह, ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे