कोण्डागांव
आदर्श आचार संहिता व चुनाव आयोग के दिशा निर्देश की दी जानकारी
22-Sep-2023 10:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 22 सितंबर। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगामी चुनाव के संबंध में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने पर पुलिस के कर्तव्य एवं उनके कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों को मतदान पूर्व और मतदान दिवस तथा मतदान पश्चात क्या करें और क्या नहीं करें , इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। चुनाव हेतु चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में सभी एसडीओपी/उप पुलिस अधीक्षक और सभी थाना/चौकी/कैंप प्रभारी तथा थाना के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे