कोण्डागांव

इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 : मंत्री मरकाम समेत अफसर-कर्मियों ने की बांधा तालाब की सफाई, रैली
17-Sep-2023 10:39 PM
इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 : मंत्री मरकाम समेत अफसर-कर्मियों ने की बांधा तालाब की सफाई, रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव,  17 सितंबर। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में कोंडागांव नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से  कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम के द्वारा शहर में स्थित बांधा तालाब की सफाई की गई तथा स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया

इस अवसर पर मंत्री मरकाम ने बताया कि विगत वर्ष कोंडागांव नगर को इंडियन स्वच्छता लीग हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हुआ था, इस वर्ष इंडियन स्वच्छता लीग के सीजन 2 में भी हम शहरवासी इस सम्मान को एक बार फिर से कोंडागांव शहर के नाम करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं तथा लोगों से अपील भी की कि वह अपने घर के आस-पास सफाई बनाए रखें तथा सार्वजनिक स्थलों में भी साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। इण्डियन स्वच्छता लीग  सीजन में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 15 से 17 सितंबर तक इंडियन स्वच्छता लीग हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह स्वच्छता पखवाड़ा समस्त नगरी निकायों में आने वाले स्वच्छता दिवस 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत स्वच्छता कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं ( केंद्र एवम राज्य शासन  द्वारा संचालित) का लाभ देते हुए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जैसे विभिन्न गतिविधियां की जाएगी।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव,  वी के ठाकुर एस.डी.एम कोंडागांव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, भूपेंद्र वाडेकर, सहायक अभियंता विजय मेहरा उप अभियंता  देवेंद्र सिंह सिदार, गिरिजा शंकर परते, जिला समन्वयक  रिया तिवारी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर सुब्रत साहा, सुरज कुमार यादव, उमेश साहू एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी के साथ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट