कोण्डागांव

आयुष मेला में सैकड़ों हुए लाभान्वित, काढ़ा वितरण
16-Sep-2023 9:37 PM
आयुष मेला में सैकड़ों हुए लाभान्वित, काढ़ा वितरण

कोण्डागांव, 16 सितम्बर। संचालनालय आयुष के सौजन्य तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी बस्तर डॉ. जे आर नेताम के मार्गदर्शन में ग्राम बड़े-डोंगर में एक दिवसीय नि:शुल्क जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।शुक्रवार को आयुष मेला का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर किया गया।

शिविर प्रभारी डॉ चंद्रभान  वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 631 रोगियों का आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से उपचार के साथ ही मौसमी रोगों से बचाव हेतु काढा वितरण और योग परामर्श दिया जाएगा । आयुष मेला में मुख्य तौर पर वात रोग, उदर विकार, त्वचा रोग, प्रतिश्याय कास ,अर्श बवासीर सहित मौसमी रोगों के मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया । रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा मौसमी रोगों से बचाव के लिए 390 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया गया।

शिविर में उपलब्ध पैथोलॉजी जांच अंतर्गत 42 मधुमेह और 32 हीमोग्लोबिन की जांच की गई।  आयुष विभाग जिला कोंडागांव के आयुष चिकित्सक दल एवं कर्मचारियों का शिविर के सफल आयोजन विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट