कोण्डागांव

हिंदी दिवस पर कई स्पर्धाएं, विजेता पुरस्कृत
14-Sep-2023 9:39 PM
हिंदी दिवस पर कई स्पर्धाएं, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  14  सितंबर।
राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को कोंडागांव जिले की प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में बच्चों को राजभाषा  हिन्दी  के महत्व व राष्ट्रीय एकता  में हिन्दी के योगदान को रेखांकित करने के उद्देश्य से  बच्चों के लिए कविता पाठ, सुलेख, कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रधान पाठक मधु तिवारी के मार्गदर्शन में बच्चों ने धारा प्रवाह  कविता पाठ कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। साथ ही अपने वाचन व लेखन कौशल का प्रदर्शन किया। 
 
शिक्षिका मधु तिवारी ने राजभाषा हिंदी के महत्व को समझाया एवं स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक राष्ट्रीय एकता व देश के एकीकरण को बढ़ाने में हिंदी के योगदान पर अपने विचारों से बच्चों को अवगत कराने के साथ ही लोक व्यवहार में हिंदी के प्रयोग पर बल दिया।   प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुष्पगुच्छ, सम्मान पटका एवं लेखनी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही हिंदी भाषा पर केंद्रित अपनी कविता भी सुनाई।


अन्य पोस्ट