कोण्डागांव
कोंडागांव, 14 सितंबर। परिवर्तन यात्रा के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में सर्व समाज से जुड़े लोग पहुंचे और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की।
सर्व समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि, मौजूदा सरकार ने हमसे छल किया है। इसलिए ऐसी सरकार को भी हम अब सबक सिखाना चाहते हैं। राज्य सरकार ने जो हमसे वादे किए उन पर वह केवल अब तक आश्वासन ही देती आ रही है, पर वादों को पूरा करने में भी कोई ठोस कदम भी नहीं उठाए हैं। इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी भाजपा पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर बंगाराम सोढ़ी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,सानू मार्कण्डेय अध्यक्ष सतनामी समाज,एम डी बघेल संरक्षक अनुसूचित जाति समाज,धंसराज टंडन अध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति समाज, नीलकंठ शार्दुल संरक्षक सर्व पिछड़ा वर्ग समाज,राजेश साहू अध्यक्ष तेली समाज,मणिशंकर देवांगन अध्यक्ष कोष्टा समाज,गोकुलदास मानिकपुरी अध्यक्ष पनका समाज,आई सी निषाद अध्यक्ष निषाद समाज,प्रेमसिंह नाग अध्यक्ष गांडा समाज,पंचूराम सागर अध्यक्ष घड़वा समाज,मदन सोनवानी अध्यक्ष उत्कल समाज,बालकुंवर प्रधान अध्यक्ष कलार समाज पनकु नेताम ब्लाक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,बिरेंद्र चनाप अध्यक्ष हल्बा समाज, दीनू सेन अध्यक्ष नाई समाज,सोना डेनियल अध्यक्ष मसीह समाज,शांतिलाल सुराना अध्यक्ष जैन श्री संघ की उपस्तिथि रही।


