कोण्डागांव

कोंडागांव, 13 सितंबर। कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम एक दिवसीय माकड़ी ब्लॉक के दौरे के दौरान कई पंचायतों में सामुदायिक भवन सीसी सडक़ सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एव लोकार्पण किया।
कोंडागांव से प्रस्थान कर हुक्काबेडापाथरी पहुंच सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। बिवला में सामुदायिक भवन एवं सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। बालोंड में पहुंच देवगुड़ी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। काटागांव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। बुडरा अंतर्गत टेडमुण्डा जो कि उनका जन्म स्थल है, वहाँ सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मारागांव में सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
एक दिवसीय दौरे में उन्होंने माकड़ी ब्लॉकवासियों को लगभग 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की सौगात दी है। मोहन मरकाम ने कहा-क्षेत्र का विकास मेरी जिम्मेदारी और प्राथमिकता है विशेषकर माकड़ी ब्लॉक में मेरा सम्पूर्ण बचपन बीता है, मेरी जन्मस्थली है। माकड़ी ब्लॉक आज क्षेत्र के विकास में कोई भी काम करने का अवसर मिलता है तो मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है. आप सभी का स्नेह आशीर्वाद से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है और ज़ब-ज़ब क्षेत्र से कोई मांग आती है उसे पूरा करने का प्रयास करता हूं, साथ ही कोई समस्या के संज्ञान में आते ही दूर करने का प्रयास करता हूं।
माकड़ी दौरे के दौरान मंत्री मोहन मरकाम के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल ,जनपद अध्यक्ष मोतीबाई नेताम,उपाध्यक्ष गौतम साहू,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मंडावी विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर ब्रम्हामरकाम मदन पोयाम जिला पंचायत सदस्य रमिला ब्रम्हा मरकाम सुकली पोयाम सहित जनपद सदस्य सरपंच पंच क्षेत्रवासी सहित ग्रामवासी कॉंग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।