कोण्डागांव

कोंडागांव, 12 सितंबर। सगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत पीपरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके तहत बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के लिए मतदान जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जहां एसडीएम शंकर लाल सिन्हा एवं तहसीलदार आशुतोष शर्मा द्वारा लोगों को विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक भाग लेते हुए लोकतंत्र एवं देश के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन हेतु जागरूक किया एवं निर्वाचन में मतदान देने हेतु शपथ दिलायी।
पिपरा ग्राम पंचायत के वरिष्ठ मतदाताओं का साल एवं श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया।
जहां जनपद पंचायत सीईओ रामेश्वर महापात्रे द्वारा लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर डीपीओ एके बिस्वाल, सीडीपीओ दिपेश बघेल, सरपंच, पंच सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।