कोण्डागांव

मक्का प्रसंस्करण प्लांट के लिए 41 युवाओं का प्रशिक्षण
12-Sep-2023 8:45 PM
मक्का प्रसंस्करण प्लांट के लिए 41 युवाओं का प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 12 सितम्बर। मक्का प्रसंस्करण प्लांट के लिए 41 युवाओं का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। द्वितीय चरण में 40 अन्य युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिले में निर्माणाधीन इथेनॉल निर्माण संयंत्र के तीव्र गति से बनने के साथ प्लांट में मानव संसाधनों की आपूर्ति हेतु निर्मित योजना के अनुसार युवाओं के प्रशिक्षण एवं उनकी भर्ती हेतु प्रक्रिया की जा रही है। जिसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में जिले के 41 युवाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 28 आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं, 12 पॉलिटेक्निक एवं एक डिग्री धारी युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत आईटीआई में फीटर, इलेक्ट्रेशियन, डीजल मैकेनिक, टर्नर, आटो मोबाईल, मैनुफैक्चरिंग, सीएनसी ट्रेडों से प्रशिक्षित युवाओं को तथा सिविल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा धारी युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। अगले चरण में 40 अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में युवाओं को प्लांट संबंधित बारिकियों के साथ मेंटेनेश आदि का प्रशिक्षण दिया गया। 


अन्य पोस्ट