कोण्डागांव

हजार से अधिक सफाईकर्मी विधायक निवास घेरने पहुंचे, पुलिस से झूमाझटकी
12-Sep-2023 8:38 PM
हजार से अधिक सफाईकर्मी विधायक निवास घेरने पहुंचे, पुलिस से झूमाझटकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 12 सितंबर।
छत्तीसगढ़ स्कूल सफाईकर्मी संघ ने मंगलवार को केशकाल के रावणभाठा मैदान में अंशकालिक से पूर्णकालिक करने की मांग को लेकर जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाईकर्मियों ने धरना स्थल से विधायक निवास तक पैदल रैली निकाली। तत्पश्चात 1500 से अधिक सफाईकर्मियों ने विधायक निवास का घेराव भी किया। 

सफाईकर्मियों ने विधायक सन्तराम नेताम व सीएम भूपेश बघेल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। लगभग एक घण्टे तक चले इस घेराव के दौरान बैरिकेड्स लांघने के प्रयास में सफाईकर्मियों व पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।

ज्ञात हो कि विधायक निवास का घेराव करने आए स्कूल सफाईकर्मियों ने आज यह ठान लिया था कि जब तक विधायक संतराम नेताम से मुलाकात नहीं होगी, हम वापस नहीं जाएंगे। लेकिन विधायक किसी कार्यक्रम में शामिल होने फरसगांव विकासखंड के दौरे पर थे। ऐसे में सफाईकर्मियों को समझाने में प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में एसडीएम, एसडीओपी व विधायक के निज सहायक की समझाइश पर सफाईकर्मियों का प्रतिनिधि मंडल विधायक से वीडियो कॉल में बात करने को तैयार हुआ।

वीडियोकॉल में बात करने पर प्रदर्शन किया खत्म
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से बात कर उन्हें जल्द से जल्द सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि सीएम से उनकी मांग पूरी करवाने का आग्रह करेंगे।


अन्य पोस्ट