कोण्डागांव

पद्मश्री अजय मंडावी से सौजन्य भेंट
11-Sep-2023 9:45 PM
पद्मश्री  अजय मंडावी से सौजन्य भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 सितंबर।
उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने काष्ठ कला एवं सामाजिक क्षेत्र में पद्मश्री  अजय मंडावी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ के संस्थापक भारत लाल मंडावी, प्रदेश अध्यक्ष संजय युईके, अनिल कुमार मंडावी कोंडागांव जिला अध्यक्ष, एथलीट कोच कांकेर बंसीलाल नेताम, बिसलाल नेताम जिला उपाध्यक्ष एवं बालसिंग मंडावी एवं सदस्य मयंक रन फार बस्तर 10 किमी मैराथन संबंध में एवं अगला कार्यक्रमों के लिए मीटिंग आयोजित की गई थी।


अन्य पोस्ट