कोण्डागांव

कोण्डागांव, 11 सितंबर। छ.ग. वन कर्मचारी संघ कोण्डागांव के तत्वावधान में सोमवार को भारत में वन्यजीवों, जंगलों और पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वन कर्मचारियों/अधिकारियों के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके योगदान की सराहना के लिए राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन छ.ग. वनकर्मचारी भवन कोण्डागांव में किया गया।
मुख्य अतिथि आशीष कोट्रीवार, उप वनमंडलाधिकारी पश्चिम कोण्डागांव, विशिष्ठ अतिथि में परिक्षेत्र अधिकारी दहीकोंगा बीजन शर्मा, प.अ. मर्दापाल सुदर्शन नेताम, प.अ. मुलमुला धीरेन्द्र मिश्रा, प.अ. नारंगी नुरेन्द्र साहु, प.अ. अमरावती प्रतीक वर्मा, काष्ठागार अधिकारी सोमू राम नेताम एवं सेवानिवृत्त वनकर्मचारी हरेन्द्र यादव, आर.के.दत्ता, ईश्वर निषाद, रामचरण सेठिया, सपन भट्टाचार्य, ओंकार सिंह ठाकुर, राम वाघ के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोण्डागांव वनमंडल एवं केशकाल वनमंडल के 200 वन कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तुलसी राम साहू, मोतीलाल बेलसरिया, हीरामन मरकाम, पारस पटेल, सोनू राम निषाद, उमेश प्रधान, कामेश कुमार शांडिल्य, अजय नाग, नागेश मरकाम, चंदन सेठिया, घनश्याम तारम, अनिता मरकाम, महादई मरकाम, महेश मरापी, हीराबत्ती मरकाम, रीतु यादव, नलीना मरापी का योगदान रहा।