कोण्डागांव

मड़ानार के बच्चों ने किया सामूहिक सेतुबंध योगासन का प्रदर्शन
09-Sep-2023 9:25 PM
मड़ानार के बच्चों ने किया सामूहिक सेतुबंध योगासन का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 सितंबर।
छत्तीसगढ़ योग आयोग गठन से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ में योग के प्रचार प्रसार कर लोगों को योग से जोडऩे का कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में 10 सितंबर को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल इंडोर स्टेडियम रायपुर में कार्यक्रम आयोजित है, जिसकी सफलता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आज बस्तारहित दिवस के अवसर पर  शिक्षक शिवचरण साहू के नेतृत्व में मड़ानार के 200 बच्चों ने एक साथ सामूहिक  रूप से सेतुबंध योगासन और जुंबा नृत्य का प्रदर्शन किए।   
 
प्रधानाध्यापक पी एल नाग  ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए आवश्यक है और हम इसे अपने जीवन शैली में शामिल करें  शिक्षिका आरती बेर रंजीता तिग्गा ललिता समरथ द्वारा सेतुबंध आसान योगाभ्यास कराकर योग की जानकारी देते हुए कहा योग लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं जागरूकता पैदा कर रहा है और लोग योग के माध्यम से न केवल अपने रोगों को मिटा सकते है, बल्कि रोगों से बच सकते हैं।

 


अन्य पोस्ट