कोण्डागांव
केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया, सम्मान
06-Sep-2023 9:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 सितंबर। केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।
प्राचार्य जी आर जांगड़े ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित तथा पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कक्षा छठवीं, सातवीं तथा आठवीं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन को मोह लिया। जी आर जांगड़े प्राचार्य ने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवं उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे